नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Hdquotes.Com वेबसाइट पर….. इस पोस्ट में very funny jokes के ऊपर jokes पढ़ सकते हैं और साथ में funny jokes का फोटो डाउनलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में….
जब जीवन चुटकुलों की मिठास से भरा होता है, तो हर मुश्किल भी आसान लगने लगती है। “मजेदार चुटकुले” न केवल हंसी लेकर आते हैं, बल्कि मनोबल को भी बढ़ावा देते हैं। इन खुशहाल पलों में, जिंदगी की गारंटी का एहसास होता है। तो आइए, एक साथ हंसने का आनंद उठाएं, “मजेदार चुटकुले” से जिंदगी को रंगीन बनाएं!
लड़का – आई लव यू ♥️
लड़की – मेरी चप्पल का साइज देखा है न
लड़का – हट… पहले ही गिफ्ट 🎁 मांगने शुरू कर दिए
मैं नहीं दे रहा सैंडल👡 बैंडल
😂😂😂😜😂😂😂

दर्द दिलों के कम हो जाते, अगर कुछ रिश्तेदारों के मुँह बंद हो जाते !!😂😂😂😂😂😂😂

एक लड़का अपनी कार 🚕धो रहा था
तभी पड़ोस की आंटी को मजाक सूझा और बोली कार धो रहे हो बेटा ? नहीं आंटी जी, पानी दे रहा हूँ शायद बड़ी होकर ट्रेन बन जाए 🤣

संता खाली पेपर को बार-बार 💏चूम रहा था।
बंता – ये क्या है ? –
संता – लव💕 लेटर है।
बंता – मगर ये तो खाली है।
संता – हाँ, आज कल बोलचाल बंद है।🤣

👨⚕️डॉक्टर : आप खतरे से बाहर हैं फिर भी डर क्यों रहे हैं
मरीज : जिस 🚃ट्रक से मेरी टक्कर हुई थी उसपर लिखा था फिर मिलेंगे..😂

टीचर 👨🏫: होमवर्क क्यों नहीं किया
चिंटू : लाइट चली गई थी 💡
टीचर : तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं किया
चिंटू : इस डर से कि मेरे पढ़ने से फिर – लाइट न चली जाए 😂😜🤣

दो औरतें 👭आपस में बात कर रही थी
पहली : पता है अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं
दूसरी : हाँ, बहन पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं..🤣🤣🤣

वक्त-वक्त की मोहब्बत है और वक्त वक्त की रुसवाइयाँ, कभी पंखे सगे हो जाते हैं तो कभी 😪रजाइयाँ !!😜🤣

कैल्शियम की गोली हाथ से नीचे गिर गई और उसके दो टुकड़े हो गए
हरियाणवी दादी : लै खुद ही टूट गी
यो करेगी हमारी हड्डियां मजबूत

यूं तो पांचों उँगलियाँ कभी बराबर नहीं होती लेकिन खाने के लिए सब एक हो जाती हैं चटोरी कहीं की इसे कहते हैं महा गठबंधन..

पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया ?
पत्नी – गिर गई थी और लग गई
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई
पत्नी – तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी

कुछ दोस्त बड़े अजीब होते हैं
फिर भी दिल के करीब होते हैं न करते हैं फोन न मैसेज लगता है ये तो
सुदामा से भी गरीब होते हैं…

डॉक्टर :
मुँह खोलो दादी
दादी : तुम्हारी बीवी रोज कम्पाउंडर के साथ घूमती है बस इससे ज्यादा मुँह मत खुलवाना

बिट्टू फोन पर : क्या कर रहे हो ?
पप्पू : खा रहा हूँ भाई
बिट्टू : अकेले-अकेले
पप्पू : अबे बीवी से ताने खा रहा हूँ आजा तू भी खा ले

मास्टर जी – एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल… बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे ?
चिंटू – पैसा
मास्टर जी – गलत, मैं तो अक्ल चुनता ।
चिंटू – आपकी बात भी सही है, क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी, वो वही चुनेगा।

बंटी : मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगा, मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है।
पापा : क्यों, ऐसा क्या हो गया ?
बंटी : वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं।

पापा पप्पू से : आज तुम स्कूल
क्यों नहीं जा रहे हो ?
पप्पू : पापा, कल स्कूल में हमें तौला गया था और क्या पता आज बेच ही न दें।

पप्पू – भैयाजी 10 समोसे देना ।
समोसे वाला – पैक करके देना है?
पप्पू – नहीं, मैं पेन ड्राइव लाया हूं।
उसमें समोसे नाम का फोल्डर बनाओ और डाल दो।

बच्चा स्टेशनरी दुकान में जाकर कहता है:
अंकल प्रिंटर के लिए पेपर देना।
दुकानदार – A4?
बच्चा – एप्पल !
अब जल्दी से पेपर दे दो अंकल ।

पापा ने चिंटू को डांटते हुए कहा –
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था, तुम धनिया क्यों ले आये हो।
तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
चिंटू – पापा चलो हम दोनों ही घर से निकल जाते हैं, क्योंकि मम्मी कह रही थी यह मेथी है।

मैं उम्मीद करता हूं funny jokes हिंदी में और फोटो आपको काफी पसंद आई होगी इसी तरह के और भी शायरी पढ़ने के लिए अब सब का अपना वेबसाइट HdQuotes पर पढ़ सकते हैं ♥️♥️ आपका बहुत-बहुत शुक्रिया♥️♥️
और भी शायरी पढ़ें 👇👇